Hathras Stampede: दर दर भटक रहे लोग, Aligarh भी पहुंचे लोगों को नहीं मिले परिजन | Hathras Bhagdad

\Hathras Stampede: FFIR के मुताबिक, प्रशासन ने सत्संग (bhole baba satsang) के लिए 80 हजार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन ढाई लाख लोग पहुंच गए थे। भगदड़ (hathras bhagdad) हुई तो सेवादार गेट पर खड़े हो गए। उन्होंने लोगों को रोक दिया। इसके बाद भीड़ (hathras bhagdad) खेतों में तरफ भीड़ मुड़ गई और नीचे बैठे और झुके श्रद्धालुओं को कुचलती हुई निकल गई। प्रशासन और सेवादार खड़े हुए

देखते रहे। राजस्थान से भी आए थे लोग, रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. जो लोग घायल हैं, उनके परिजनों ने बताया उन्हें वीडियो के माध्यम से 7 बजे हादसे के बारे में पता चला, सुनिए क्या बोले लोग। Hathras Kand: Hadsa News | Hadsa Bhagdad #hathrasstampedeupdate #hathrasviolence #hathraskand #hathrasnews #hathras

और पढ़ें