Hathras Stampede: Chandrashekhar बोले Bhole Baba जैसे पाखंडियों पर भरोसा नहीं Yogi सरकार से CBI जांच की मांग

Hathras Stampede: नगीना से सांसद (Nagina MP) चंद्रशेखर (Chandrashekhar) अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे। उन्होंने हाथरस हादसे (Hathras Hadsa) के पीड़ितों से बातचीत की। बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे बात करते हुए रोने लगे, तो चंद्रशेखर भी भावुक हो गए। सांत्वना देकर उन्हें चुप कराया। कहा- हाथरस कांड (Hathras Kand) के बाबा को यूपी के बाबा (Bhole Bab) बचा रहे हैं। इसलिए भोले बाबा पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई।

पीड़ित परिवारों को कम से कम 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

और पढ़ें