Hathras Bhagdad: हाथरस सत्संग (hathras satsang) के दौरान हुए हादसे (hathras hadsa) में जान गंवाने वालों में 11 महिलाएं मथुरा की हैं। किसी ने अपनी मां को खोया, किसी ने बहन-पत्नी को। भगदड़ (hathras bhagdar) के बाद सही सलामत मथुरा पहुंचने वाली 15 साल की निशा गई मां के साथ थी, मगर भगदड़ (up hathras bhagdad) में एक बार हाथ छूटने के बाद निशा को मथुरा आने के बाद मां की मौत का पता चला। | Hathras Stampede | Hathras Tragedy