ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भारतीय मूल के एक पादरी पर चाकू से हमला होने की खबरें हैं। पादरी केरल के रहने वाले हैं और उन पर चर्च के अंदर ही हमला हुआ है। यह एक नस्लीय हमला है और इस तरह के हमलों के लिए ऑस्ट्रेलिया पहले भी खबरों में रह चुका है। हमलावर ने कहा कि भारतीय होने के कारण वह प्रार्थना करवाने के लिए अयोग्य है। इसे नस्लीय हमला माना जा रहा है। हमला करने वाले व्यक्ति का कहना था कि फादर टॉमी भारतीय हैं इसलिए वह या तो हिंदु या फिर मुसलमान होंगे। इसलिए वह प्रार्थना कराने के योग्य नहीं थे। जिस व्यक्ति ने फादर पर हमला किया वह इटैलियन मूल का है और उसकी उम्र 72 वर्ष है। वह मेलबर्न के सेंट मैथ्यूज पेरिश चर्च में रविवार को चर्च आया और पादरी पर हमला कर दिया। हमला करते समय हमलावर चिल्ला रहा था, ‘तुम एक भारतीय हो, एक हिंदु या फिर मुसलमान हो ऐसे में तुम प्रार्थना सभा नहीं करा सकते हो, मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।’ इसके बाद उसने एक चाकू निकाली और कई लोगों के सामने उन पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकलने में सफल हो गया।