Haryana Political Crisis: हरियाणा में मंगलवार को अचानक बड़ा सियासी (haryana politics) घटनाक्रम देखने को मिला. यहां बीजेपी (bjp) से तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया. निर्दलीयों में पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन (randhir gollen) , नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर (dharmpal godara) और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं. इस पर अब अनिल विज (anil vij) का बयान सामने आया है. अनिल विज (anil vij) ने कहा कि हुड्डा साहब का सपना कभी पूरा नहीं होगा.