Haryana Assembly Elections: कांग्रेस पार्टी (congress party) के सांसद प्रमोद तिवारी (pramod tiwari) ने हरियाणा (haryana) बीजेपी (bjp) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में भी बारिश हो रही है। लोग निकल-निकल कर भाग रहे हैं। हालत कुछ इस तरह की है कि जैसे एक समुद्र में जहाज फंसा हुआ है और लोग छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं। वही हालत वहां है, सबको दीवार पर लिखी इबारत दिखाई दे रही है कि भाजपा अगर डबल डिजिट में आ जाए, दस सीटें भी मिल जाएं तो बड़ी बात है। ऊपर से टिकट न मिले तो फिर तो लोग चल दिए बाय-बाय, टाटा करके। भारतीय जनता पार्टी (BJP) हरियाणा में डबल डिजिट की लड़ाई लड़ रही है।