Haryana के Rewari में अवैध दुकानों पर चला Bulldozer

उत्तर प्रदेश में माफियाओं, अपराधियों और गैरकानूनी गतिविधियों में लगे लोगों के खिलाफ Bulldozer का कहर जारी है। अब ये Bulldozer UP से निकल कर दूसरे राज्यों में भी लोकप्रिय होता जा रहा है और उन राज्यों में भी अपनी अहमियत को साबित कर रहा है। इस क्रम में अब इस Bulldozer ने अपना अगला पड़ाव Haryana में डाला जहाँ रेवाड़ी में अवैध दुकानों पर Bulldozer चला कर उन्हें जमीदोज

किया गया। ये तस्वीरें रेवाड़ी की हैं जहाँ Bulldozer एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है।

और पढ़ें