Harishankar Tiwari Death: हरिशंकर तिवारी के निधन के बाद से राजनीतिक गलियारों में शोक है

Harishankar Tiwari Death: उत्तर प्रदेश सरकार(up government) के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी(harishankar tiwari) का निधन हो गया है. हरिशंकर तिवारी(harishankar tiwari history) की गिनती क़द्दावर नेताओं में होती थी. निधन(bahubali harishankar tiwari) की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कल उनका अंतिम संस्कार होगा.