हार्दिक पटेल होंगे गुजरात में शिवसेना के सीएम उम्मीदवार; उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरने ने गुजरात विधानसभा चुनावों में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। उद्धव ठाकरे ने ये घोषणा मंगलवार को की। गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस वक्त गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। शिव सेना का हार्दिक पटेल के साथ गठबंधन बिल्कुल भी चौंकाने

वाला नहीं है। क्योंकि महाराष्ट्र में शिव सेना और बीजेपी के बीच कई मुद्दों पर तकरार पैदा होती रही है और अब उद्धव ठाकरे के इस ऐलान ने दोनों पार्टियों के बीच जारी तनातनी को और बढ़ा दिया है। हार्दिक पटेल गुजरात में 2015 में हुए आरक्षण आंदोलन का मुख्य चेहरा रहे हैं। हालांकि, शिवसेना ने राज्य और केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन को जारी रखने का फैसला किया है। दिलचस्प बात ये है कि हार्दिक पटेल ने जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बयान जारी किए थे जब केजरीवाल गुजरात दौरे पर गए ते। इसके साथ ही हार्दिक पटेल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की थी, जहां उन्होंने नीतीश कुमार को साल 2019 का नेता कहा था। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल सोमवार को मुंबई गए थे जहां उन्होंने आने वाले बीएमसी चुनावों में शिवसेना प्रत्याशी का प्रचार किया।

और पढ़ें