गुजरात लौटे हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना- “दो लाख रुपए का सूट पहनकर खुद को गांधी कहते हो”

छह महीने बाद गुजरात लौटने पर हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला बोला है। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने खादी कैलेंडर मामले के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ”दो लाख रुपये का सूट पहनते हो और आप खुद को गांधी कहते हो। आप चरखे के पास बैठ नहीं सकते और खुद को गांधी कहते हो।” हार्दिक पटेल ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन को

फिर से जिंदा करने का आह्वान भी किया। हार्दिक ने आगे कहा कि उनके खिलाफ जो भी केस चल रहे हैं उन्‍हें इसकी चिंता नहीं है। वे आरक्षण करते रहेंगे। उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा का विरोध करने की बात भी कही। हार्दिक पटेल ने बताया कि जो भी पार्टी उनका सहयोग करेगी वह उनका साथ देंगे। दरअसल हार्दिक को पिछले साल छह महीने के लिए गुजरात से बाहर रहने की शर्त पर जमानत दी थी। उनकी यह समयसीमा 17 जनवरी को समाप्‍त हो गई। जिसके बाद वह मंगलवार को गुजरात में वापिस आ गए।

और पढ़ें