Harda Blast: हरदा ब्लास्ट संबंधित फुटेज (Harda Blast Footage) में दिखने वाली तबाही चीख-चीखकर बता रही है, कि आखिर यह हादसा कितना बड़ा और दर्दनाक था। हादसे के चश्मदीदों ने बताया है कि विस्फोट के बाद मौके पर कई शव पाए गए, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। हादसे (Harda Blast) को लेकर एक तरफ जहां प्रभावितों को राहत देने की कोशिश की जा रही है, तो दूसरी ओर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जा रही है। पटाखा फैक्ट्री (Harda Patakha Factory) के दो मालिकों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम राजेश और सोमेश अग्रवाल है। सुनिए क्या बोले पीड़ित परिवार ।