Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर यूपी की तरह यहां भी यानी उत्तराखंड में उलट फेर शुरू हो गया है। पिछले कुछ समय से बीजेपी से बगावत कर पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हरक सिंह रावत को बीजेपी ने पार्टी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीजेपी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत ने कांग्रेस की मदद करने की बात कही है, साथ ही उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया है।