हनुमान जयंती से पहले कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा है कि अगर बंगाल पुलिस से हालात नहीं संभलते हैं तो अर्ध सैनिक बल तैनात किया जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि जिस इलाके में धारा 144 लगी है, जयंती के दिन वहां से जुलूस न निकले। हुगली (पश्चिम बंगाल) 06 अप्रैल (एएनआई): रामनवमी जुलूस के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा के कुछ दिनों बाद, 06 अप्रैल को सैकड़ों पश्चिम बंगाल पुलिस कर्मियों ने हुगली में हनुमान जयंती उत्सव से पहले एक फ्लैग मार्च किया। रामनवमी के जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी थी.
