Israel Palestine Conflict: इजरायल (Israel) पर फिलिस्तीन चरमपंथी गुट हमास (Hamas) के हमले के बाद हमास के प्रवक्ता ग़ाज़ी हमद (Ghazi Hamad) ने कहा कि इस अभियान को ईरान का समर्थन हासिल है. हमास के हमले के बाद ईरान (Iran) में कई जगहों पर जश्न मनाया गया और संसद में भी नारे लगे.