Haldwani Violence: 11 फरवरी को नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीना (prahlad narayan meena ips ) ने हलद्वानी हिंसा (haldwani hinsa) की घटना पर बात की और अपडेट किया कि अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार (haldwani danga) किया गया है, जिसमें 5 प्रारंभिक और 25 नवीनतम आशंकाएं शामिल हैं। ‘पूरे मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं. प्रत्येक एफआईआर को एक जांच टीम को आवंटित किया गया है और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है… इन 25 लोगों के पास से हमने 7 देशी पिस्तौल और 54 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जब उन्होंने पीएस बनभूलपुरा पर हमला (haldwani violence) किया, तो उन्होंने विभिन्न कैलिबर के सरकारी गोला-बारूद भी लूट लिया। 7.62 एमएम के 67 जिंदा कारतूस और 9 एमएम के 32 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. 5 प्रारंभिक और 25 नवीनतम आशंकाओं सहित, अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ”प्रह्लाद नारायण मीना (prahlad narayan meena) ने कहा 8 फरवरी को हलद्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद भड़की हिंसा (uttarakhand violence) में कुल 5,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज की गईं। हिंसा (haldwani news) में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया.