Haldwani में भड़की ह‍िंसा पर नैनीताल की DM Vandana Singh ने बताया Bulldozer Action क्यों?

Haldwani Violence: उत्तराखंड (uttarakhand) के हल्द्वानी (haldwani) के चर्चित बनभूलपुरा (banbhoolpura) में सरकारी भूमि पर बने अवैध मदरसा (haldwani madarsa) व नमाज स्थल को ध्वस्त करने गई पुलिस (haldwani police) , प्रशासन व नगर निगम की टीम पर हमले, पथराव (hadani danga) और आगजनी को लेकर शुक्रवार को नैनीताल की डीएम वंदना स‍िंह (vandana singh) ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की।