Asaduddin Owaisi on Gyanvapi Verdict: कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास जी के तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने की इजाजत दी है. इसे लेकर AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असददुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. असुद्दीन औवेसी ने कहा कि फैसला देने वाले जज का आज रिटायरमेंट का दिन था. 17 जनवरी को उन्होंने डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट को रिसीवर अपॉइंट किया था. अब आपने तहखाने में पूजा का अधिकार देकर पूरे केस को ही डिसाइड कर दिया. औवेसी ने कहा कि 1993 से वहां कुछ नहीं हो रहा था लेकिन आपने अब पूजा का अधिकार दे दिया है. ये खुले तौर पर वरशिप एक्ट का उल्लंघन है; ये गलत फैसला है.
