दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश का दौर जारी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार अप्रत्याशित बरसात देखने को मिल रही है। गुरुग्राम में भी बारिश से हाल बेहाल है, आलम यह चल रहा है कि कुछ घंटों की बरसात में ही लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है। अब इसी कड़ी में सोमवार रात को भी गुरुग्राम की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला, 20 किलोमीटर तक गाड़ियां सिर्फ रेंगती रही।
