कानपुर में कल हिंसा (KANPUR VOILENCE) के बाद से अभी माहौल सामान्य है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. वहीं सीएम योगी (CM Yogi on kanpur voilence) दंगाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के पहले ही संकेत दे चुकी है… शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद (gyanvapi masjid) को पुलिस ने उनके मठ में नजरबंद कर दिया है. दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद में किए गए सर्वे के वीडियो में कथित तौर पर शिवलिंग दिखा था. इसने के बाद अविमुक्तेश्वरानंद ने शनिवार को ज्ञानवापी में पूजा करने की घोषणा की थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें इसकी परमिशन नहीं दी और मठ में नजरबंद कर दिया.