Gujarat News: अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुजरात विश्वविद्यालय (Gujarat University) के अंतरराष्ट्रीय लड़कों के छात्रावास में चार विदेशी छात्र शनिवार देर रात कथित तौर पर रमजान (Ramadan) के दौरान नमाज़ पढ़ने को लेकर भीड़ द्वारा किए गए हमले में घायल हो गए। पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। छात्र, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, एक अस्पताल में ठीक हो रहे हैं जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
