गुजरात के पावागढ़ पहाड़ी मंदिर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां मालवाहक रोपवे का तार टूटने से छह लोगों की मौत हो गई। पंचमहल जिले के कलेक्टर ने जानकारी दी कि मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो श्रमिक और दो अन्य लोग शामिल हैं। यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।