Gujarat Cyclone 2024: गुजरात में लगातार भारी बारिश (gujarat flood) के चलते राज्य के कई हिस्सों में तबाही मची हुई है। शुक्रवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कच्छ जिले (kachchh) के अस्थायी घरों में रहने वाले लोगों को स्थायी शेल्टर में जाने की चेतावनी दी है, क्योंकि उन्होंने चक्रवात ( cyclone) की चेतावनी जारी की है। अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्यभर में कम से कम 36 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटना में गुरुवार को मंडवी ब्लॉक के मोटा कंडागर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 36 मृतकों में से 13 की मौत दीवार गिरने से, 20 की डूबने से और दो की पेड़ गिरने से हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कच्छ, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पश्चिमी कच्छ के ऊपर मंडरा रहा गहरा अवसाद शुक्रवार दोपहर तक अरब सागर में प्रवेश कर सकता है और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।