Gujarat Fake IPL का भंडाफोड़, YouTube पर लाइव कर, Russia के सट्टेबाजों को बनाया मूर्ख

इस फेक लीग का आयोजन मेहसाणा जिले के वडनगर तालुका के मोलिप उर गांव में हो रहा था… मामले से पर्दाफाश होने से पहले क्वार्टर फाइनल तक मैच खेला जा चुका था… इन मैचों को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया था…. रिपोर्ट के अनुसार, रूस के शहर टवेर, वोरोनिश और मास्को से इसमें बेटिंग हो रही थी…..