इस फेक लीग का आयोजन मेहसाणा जिले के वडनगर तालुका के मोलिप उर गांव में हो रहा था… मामले से पर्दाफाश होने से पहले क्वार्टर फाइनल तक मैच खेला जा चुका था… इन मैचों को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया था…. रिपोर्ट के अनुसार, रूस के शहर टवेर, वोरोनिश और मास्को से इसमें बेटिंग हो रही थी…..