गुजरात नगरपालिका चुनावों में बीजेपी का असेंबली जैसा हाल, 47 पर जीती, फायदे में रही कांग्रेस, 16 पर कब्जा

गुजरात में भाजपा ने 75 नगरपालिकाओं में से 47 में जीत दर्ज कर अपनी विजय का सिलसिला जारी रखा। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस 16 नगरपालिकाओं में जीत दर्ज पाई, जबकि राकांपा और बसपा की झोली में एक-एक नगरपालिका गई। पिछले शनिवार को 75 नगरपालिकाओं के लिए मतदान हुआ था, जिनके नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। भाजपा ने 47, कांग्रेस ने 16, और राकांपा और बसपा ने एक-एक नगरपालिका में

जीत हासिल की है। पिछले बरस दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लगातार छठी बार जीत दर्ज करते हुए 99 सीटें जीतीं थीं। जबकि कांग्रेस को 182 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।

और पढ़ें