Zomato-Blinkit-Swiggy: दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक भरी भीड़ में, The Indian Express के पत्रकार सौम्यरेंद्र बारीक ने तीन दिनों तक Zomato, Blinkit और Swiggy के लिए डिलीवरी वर्कर बनकर काम किया। उन्होंने कुल 23 डिलीवरी पूरी कीं और महज 782 रुपये कमाए — यानी घंटे के हिसाब से सिर्फ 34 रुपये! ईंधन खर्च काटने के बाद नेट कमाई और भी कम हो गई।