सरकारी जांच में 5 कोल्ड ड्रिंक्स के ब्रॉंड्स की प्लास्टिक बोतलों में पाए गए ज़हरीले तत्व

अगर आप कोका कोला, पेप्सी, स्प्राइट पीने के शैकीन हैं, तो अब ज़रा सावधान हो जाइए। क्योंकि ये आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। सरकारी जांच में पेप्सिको और कोका कोला जैसी कंपनियों के कोल्डड्रिंक्स में एंटीमनी, लेड, क्रोमियम और के़डमियम और कंपाऊंड डीएचपी जैसे पांच ज़हरीले तत्व मिले हैं। स्वास्थय मंत्रालय के ड्रग्स टेक्निकल एडवायज़री बोर्ड(DTAB) ने अपनी जांच में पेप्सी, कोका कोला, माउंटेन डियू, स्प्राइट और

7अप पांच कोल्ड ड्रिंक्स को शामिल किया था, जिसमें कि ये ज़हरीले तत्व पाए गए। इस जांच में इन कोल्ड ड्रिंक्स के उन सैंपल्स को शामिल किया गया है जो कि प्लास्टिक बॉटल्स में पाए जाते हैं। आपको बता दें िक माउंटेन डियू और 7अप पेप्सिको के प्रॉडक्ट हैं, वहीं स्प्राइट कोका कोला का प्रॉ़डक्ट है। DTAB ने फरवरी मार्च में इन कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल एकत्रित किए थे और उसके दिशा निर्देशों के तहत ही स्वास्थय मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कोलकाता स्थित ‘ऑल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ’ में परीक्षण किया गया था। इस बारे में पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें अभी तक जांच रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वह अपने सभी उत्पादों में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्डस के सभी नियमों का पालन करते हैं। वहीं कोका कोला इंडिया ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है।

और पढ़ें