Truck Driver Hadtal: केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (ajay bhalla) ने मंगलवार को कहा कि हिट-एंड-रन मामलों (hit and run case) से संबंधित नया दंड प्रावधान लागू करने का निर्णय ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) (AIMTC) से परामर्श के बाद ही लिया जाएगा। गृह सचिव भल्ला (sachiv bhalla) ने एआईएमटीसी और सभी आंदोलनकारी ट्रक चालकों (truck drivers) से काम पर लौटने की भी अपील की। इसके बाद जाकर कहीं प्रदर्शन (truck driver protest) कम हुआ है। पेट्रोल पंपों का क्या हाल है। देखिए-