Gourav Vallabh Speech: कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ(gourav vallabh) ने कहा कि हर राज्य चाहता है कि राहलु गांधी(rahul gandhi) जी आगामी लोकसभा का चुनाव(loksabha election)उनके राज्य से लडें। इसके साथ उन्होंने(gourav vallabh news) कहा कि लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जाए तो वो किसी भी चुनाव क्षेत्र में बंपर जीत हासिल कर सकते हैं। इसके साथ उन्होंने भष्टाचार को लेकर बीजेपी(BJP) को घेरा।