गोरखपुर त्रासदी: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला 8 और बच्चों की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल आठ और मासूमों की मौत हो गई। बच्चे मेडिकल कालेज के इन्सेफेलाइटिस वार्ड में भर्ती थे। वहीं, इस वार्ड में भर्ती के 15 ताजा मामले भी सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज में 10 से 12 अगस्त के बीच 48 घंटे में 36 बच्चों की मौत पर

पूरे देश में काफी बवाल हुआ था। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पूर्व में कह चुके हैं कि मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सात अगस्त से 11 अगस्त के बीच 60 बच्चों की मौत विभिन्न बीमारियों से हुई है। वह यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि ये मौतें आक्सीजन की कमी से नहीं हुई।

और पढ़ें