Barkatullah University Controversy: भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University Bhopal) से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। हॉस्टल की छात्राओं ने चीफ वार्डन (Chief Warden) पर सुंदरकांड पढ़ने और मंदिर जाने से रोकने का आरोप लगाया है। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और छात्राओं ने वार्डन के इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई है।