Giriraj Singh बोले- बंगाल में “किम जोंग उन की सरकार” तो मनोज झा ने कसा ED पर तंज !

पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले को लेकर तनाव बना हुआ है। दरअसल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक अन्य टीएमसी नेता के घर पर छापेमारी करने जा रही ED की टीम पर हमले के एक दिन बाद हुई है। बनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना

जिले में उनसे जुड़े परिसरों पर ईडी द्वारा 17 घंटे की लंबी तलाशी के बाद शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पत्नी ज्योत्सना आध्या ने दावा किया कि जांच के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के बावजूद उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरिराज सिंह ने ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जैसी सरकार का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं है। ऐसा लगता है कि वहां किम जोंग-उन की सरकार है।

और पढ़ें