Ghosi By Election 2023: घोसी विधानसभा उपचुनाव(ghosi vidhan sabha ke chunav) के लिए मतदान पांच सितंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती(ghosi election counting) आठ सितंबर को की जाएगी। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव(ghosi chunav) के लिए सुधाकर सिंह(sudhakar singh) सपा के उम्मीदवार हैं। बीजेपी (BJP) ने दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को टिकट दिया है, जो सपा छोड़कर पार्टी में आए थे.