Jammu Kashmir Terror Attack: कश्मीर के गांदरबल (ganderbal) और लेह (leh) को जोड़ने वाली टनल (z morh tunnel) में हुए आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई है। यह पहली बार हुआ है जब आतंकियों ने विकास परियोजनाओं पर हमला किया हो। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी Z-Morh Project श्रीनगर-सोनमर्ग टनल पर काम चल रहा है। इस दौरान गांदरबल (ganderbal) इलाके में बीती रात करीब 8.30 पर यह हमला हुआ। ये हमला हुआ उस दौरान जब टनल में काम करने वाले मजदूर खाना खाने के लिए मेस में एकत्रित हुए थे। खाने खाने के दौरान ही तीन आतंकी मेस में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जब मजदूर कुछ समझ पाते तब तक आतंकी अपना काम करके वहां से फरार हो गए। इस हमले में 7 की मौत को गई जबकि पांच लोग घायल हैं।