Ganderbal Terrorist Attack: आतंकवाद की दरिंदगी के खिलाफ देश भर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला। ये मार्च उस दर्द और आक्रोश की प्रतीक है, जो हर भारतीय महसूस कर रहा है। समाज के हर वर्ग ने आतंकियों की बर्बरता के खिलाफ मोर्चा संभाला है, ये संदेश देने के लिए कि निर्दोष खून बहाने वालों के खिलाफ पूरा देश खड़ा है।
Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha visited the residence of Shashi Bhushan Abrol in Jammu on October 21. Abrol was one of seven victims killed in the Gagangir terror attack on October 20. Sinha expressed his condolences to the family, stating that security forces have been given full authority to ensure the perpetrators are brought to justice.