G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली(g20 delhi) में 9 और 10 सितंबर को जी 20 सम्मेलन(g20 summit) का आयोजन किया जा रहा है… इस सम्मेलन(g20 meeting) के लिए दिल्ली दुल्हन(g20 preparation in delhi) की तरह सज कर तैयार है…लेकिन इस खास मौके के लिए एक खास जगह को बनाया गया है… जहां पर दुनियाभर के बड़े नेता एकत्रित होंगे… इसका नाम ‘भारत मंडपम’ (bharat mandapam)रखा गया है… इस भवन का उद्घाटन इसी साल 26 मई को पीएम मोदी(pm modi) ने किया था…भारत मंडपम को काफी भव्य बनाया गया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में भारत मंडपम(bharat mandapam) के बारे में… जिस पर अगले तीन दिनों तक पूरी दुनिया की नजरे रहेंगी…