G20 summit 2023: G20 समिट में आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक(pm rishi sunak) का भारत से गहरा नाता है। वो इंफोसिस के सर्वेसर्वा नारायण मूर्ति(narayan murthy) के दामाद हैं। उनकी बेटी अक्षता मूर्ति(akshata murthy) से उनका विवाह हुआ है। दिल्ली की फ्लाइट में मीडिया से उन्होंने भारत से अपनी नजदीकी को बयां किया। उनका(rishi sunak speech) कहना था कि कहीं पर उन्होंने देखा कि मुझे भारत का दामाद(rishi sunak) बुलाया जाता है। ये सब प्यार है। सुनक मानते हैं कि ये टैग उनके लिए बहुत स्पेशल भी है।