संजीव खिरवार से IAS पूजा सिंघल तक, अपने तेवर और तरीकों के लिए विवादों में रहे ये अधिकारी

Sanjeev Khirwar News: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता घुमाने को लेकर विवादों में आए IAS अधिकारी संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar News) का ट्रांसफर लद्दाख कर दिया गया है. वहीं, उनकी पत्नी रिंकू धुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश में हुआ है. बीते एक महीने में पूजा सिंघल से लेकर मोहित बुंदस तक कई अधिकारी विवादों में रहे हैं.. हमारी रिपोर्ट में देखिए विवादों में रहे अधिकारियों की कहानी.