इस देश में जब भी सत्ता की नजर किसी पार्टी विशेष पर टेढ़ी होती है, उस पार्टी के कर्ताधर्ता अपने नेताओं को समझाने लगते हैं कि शांति से बैठ जाओ वरना ईडी आ जाएगी…फिर इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में कांग्रेस बैठी है या बीजेपी…जब जब राजनेताओं पर ईडी का डंडा चलता है, विपक्ष आरोप लगाता है कि ये राजनीतिक साजिश है…
