UP Assembly Elections 2022: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) का बिगुल बज चुका है और सभी सियासी दल अपने अपने वादों के साथ चुनाव समर में कूद पड़े हैं…कांग्रेस (Congress) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की नजर महिलाओं पर है तो सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिन्ना (Jinnah) और गन्ना (Ganna) के बहाने मुस्लिम मतदाताओं (Muslim Voters) और किसानों (Kisan Andolan) का वोट खींचने में जुटे हैं…बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) को ब्राह्मण (Brahmin Voters)-दलित (Dalit Vote Bank) गठजोड़ से आस है तो सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और इसके नेता एक्सप्रेस से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi
… और पढ़ें