सीएम योगी ने 12 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए… वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को देश में 975 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई… मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,366 हो गई है। यूपी में बीते 24 घंटों में 106 नए कोरोना केस मिले और 37 मरीजों ने संक्रमण को मात दी… मौजूदा समय में प्रदेश में कुल ऐक्टिव केस 507 हैं… लखनऊ में कोरोना के पांच नए मरीज मिले और एक मरीज ठीक हुआ….