DU के 4 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ा; कहा- “नहीं जानते थे स्मृति ईरानी की गाड़ी को ओवरटेक किया”

स्मृति ईरानी का पीछा करने वाले चारों लड़कों को 2 अप्रैल को थाने से जमानत मिल गई। हालांकि, उन चारों को पूछताछ के लिए बाद में बुलाया जा सकता है। वहीं स्मृति ईरानी की गाड़ी का पीछा करने वाले चार लोगों में से एक शख्स सामने आया है। उसने शनिवार रात की पूरी बात बताई है। उस शख्स ने वीडियो में बताया कि उन्हें नहीं पता था कि वह जिस

गाड़ी को ओवरटेक कर रहे हैं उसमें कौन बैठा है।- वीडियो इससे पहले पुलिस ने बताया था कि चारों किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। चारों ने पार्टी में ही शराब पी थी। घर लौटने के दौरान ही चारों ने अपनी गाड़ी से स्मृति ईरानी की कार का पीछा किया। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों गाड़ी में से स्मृति ईरानी को गंदे इशारे कर रहे थे। साथ ही चारों ने अपनी गाड़ी से स्मृति की गाड़ी को रोकने और ओवर टेक करने की कोशिश भी की थी। जिसके बाद स्मृति ईरानी ने पीसीआर में फोन किया और साथ ही उनकी तरफ से एफआईआर भी दर्ज करवाई।

और पढ़ें