Jansatta Interview: न्यायपालिका बनाम कार्यपालिका (Judiciary vs Government) की खबरें अक्सर आती रहती हैं। चाहे वह कॉलेजियम (Collegium) का मुद्दा हो या फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के कानून मंत्री (Union Law Minister) किरण रिजिजू (Kiran Rijiju) के बयान जिन पर सुप्रीम कोर्ट (supreme court of india) भी सवाल उठा चुका है। सर्वोच्च न्यायालय के जस्टिस (रि.) मदन बी. लोकुर (Madan B Lokur) ने जनसत्ता.कॉम के संपादक विजय कुमार झा (Vijay Kumar Jha) के साथ खास बातचीत में इन मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। जस्टिस लोकुर ने सरकार (Government of India) और सुप्रीम कोर्ट के बीच संवादहीनता को टकराव का एक अहम वजह बताया।
