Pakistan News: पाकिस्तान में एक बार फिर सियासत करवट ले सकती है। चर्चा है कि पूर्व पीएम इमरान खान को अब भ्रष्टाचार मामले में जमानत मिल सकती है। पीटीआई के वरिष्ठ नेता के हवाले से मीडिया ने दावा किया है कि, इमरान को 11 जून को अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में जमानत मिल सकती है। वह कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। पीटीआई नेताओं का यह भी कहना है कि इमरान खान जेल से जल्द ही बाहर आ सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के राजनीतिक हालात और सेना की दखलअंदाजी को देखते हुए इसकी कम ही संभावना जताई जा रही है। अब चर्चा है कि यदि इमरान खान जेल से बाहर आते हैं तो पाकिस्तानी सेना प्रमुख असिम मुनीर की मुसीबत बढ़ सकती है, तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कैसे बढ़ सकती है आसिम मुनीर मुसीबत और किस-किस मामले में आरोपी हैं इमरान?