Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (swati maliwal) से अभद्रता का मामला (swati maliwal case) थमता नजर नहीं आ रहा है। आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) की टॉप लीडरशिप ने जहां इस मसले पर चुप्पी साधी हुई है तो वहीं स्वाति मालीवाल (swati maliwal) की तरफ से भी अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा गया है। वहीं अब स्वाती के एक्स हडबैंड की प्रतिक्रिया सामने आई है। स्वाती के पूर्व पति (swati maliwal husband) ने कहा कि वो झांसी की रानी है, उसको परेशान किया जा रहा है।
