Charanjit Singh Channi: पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस (congress) नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने अपने वायरल हो रहे बयान पर कहा कि, ”हमें उन जवानों पर गर्व है जो देश की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होते हैं. मैंने बयान दिया था कि पिछले संसदीय चुनाव (election 2024) में 40 जवानों पर हमला हुआ और उनकी जान चली गई आज तक सरकार को पता नहीं चला कि हमला किसने किया और इसके लिए कौन जिम्मेदार थे. एक बार फिर चुनाव (lok sabha election) का समय है, हमारे जवानों पर एक बार फिर हमला हुआ और एक जवान की जान चली गयी. चन्नी ने इस दौरान भाजपा (bjp) सरकार जमकर निशाना साधा.
