आरिफ(arif) और सारस( arif friend saras) की दोस्ती को नजर लग गई है. सारस आरिफ से जुदा होने के बाद कानपुर पहुंच गया है. वहीं दूसरी तरफ वन विभाग ने आरिफ के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है (case file on arif)। आरिफ को नोटिस जारी करके दो अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.