.Qatar Indian Navy Officers: भारत के 8 पूर्व नौसैनिक संकट में हैं। कतर(qatar) की एक अदालत उन्हें मौत की सजा सुना चुकी है। रिपोर्टों(qatar news today) में दावा किया जा रहा है कि इन लोगों पर इजरायल(israel) की तरफ से कतर के खिलाफ जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से कतर(qatar news) ने कुछ भी नहीं बताया है। भारत कानूनी विकल्प(qatar news today hindi) तलाश रहा है कि अपने लोगों की जान कैसे बचाई जाए।