Ram Mandir Ayodhya: प्रभु राम आ गए हैं। अयोध्या (ayodhya) राममय हो चुकी है। मंगलवार को रामलला (ram lala) के दर्शन खुलते ही श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर कोई रामलला (ram mandir murti) की एक झलक को आतुर नजर आया। पहले दिन करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन (ram mandir darshan) किए। दिनभर राम मंदिर (ram mandir) के बाहर श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आया। कई बार भीड़ (ayodhya crowd) बेकाबू होती नजर आई, लेकिन अयोध्या (ayodhya) प्रशासन की टीम ने बेहतरीन तरीके से काम करते हुए भीड़ (ram mandir crowd) का नियंत्रण किया।