Assam News: कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त विपक्षी मंच ने कल असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के खिलाफ गुवाहाटी के दिसपुर पुलिस स्टेशन में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री धर्म और नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। असम प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष, भूपेन कुमार बोरा ने कहा, “असम में विपक्ष की 18 राजनीतिक पार्टियों ने मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के खिलाफ दिसपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। 4 जून से, वे लगातार सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं… इसी कारण संयुक्त विपक्षी मंच भारत के राष्ट्रपति से अनुरोध करता है कि हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को असम के मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किया जाए…”