फर्जी डिग्री मामले में आप के नेता के खिलाफ FIR

दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री और विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की कथित एलएलबी की डिग्री के सिलसिले में उनके खिलाफ थाना तातारपुर में शनिवार देर शाम एफआईआर दर्ज की गई है। थाना के एसएचओ इन्स्पेक्टर अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहन मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन विश्वविद्यालय पुलिस आउट पोस्ट को शनिवार शाम भेजा था। इससे पहले बीते हफ्ते तोमर ने डिग्री

रद्द करने के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। जिसपर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह की पीठ ने विश्वविद्यायल से जवाबी हलफनामा दायर कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। हालाँकि तोमर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में विश्वविद्यालय ने काफी देर कर दी। जबकि उनकी एलएलबी डिग्री रद्द करने का फैसला सीनेट ने 20 मार्च को ही ले लिया था। जाहिर है तोमर के पटना हाईकोर्ट में इसके खिलाफ दायर याचिका के बाद विश्वविद्यायल प्रशासन हरकत में आया। और आनन फानन में पुलिस की शरण लेनी पड़ी। यों दिल्ली पुलिस भी मार्च में ही इस मामले में आरोप पत्र दायर कर चुकी है। जिसमें तोमर के अलावे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और मुंगेर की विश्वनाथ सिंह आफ लीगल स्टडीज के 17 अधिकारी और कर्मचारी आरोपी बनाए गए है। यह जानकारी थाना हाजखास के एसएचओ सतिंदर सांगवान के नेतृत्व में भागलपुर आई तीन अधिकारियों की टीम ने इस संबाददाता को दी थी। दिल्ली पुलिस इस सिलसिले में आधा दर्जन दफा भागलपुर आ चुकी है।

और पढ़ें